पाकिस्तान में बुधवार को होगी मुंबई हमले की सुनवाई

मामले को चलते हुए साढ़े छह साल से अधिक हो गए हैं।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 10:20 PM (IST)
पाकिस्तान में बुधवार को होगी मुंबई हमले की सुनवाई
पाकिस्तान में बुधवार को होगी मुंबई हमले की सुनवाई

लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान में 26/11 के मुंबई आतंकी हमले की अगली सुनवाई 25 जनवरी यानी बुधवार को होगी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी, अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हामद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और यूनिस अंजुम पर हत्या के लिए उकसाने, हत्या करने और 26/11 का षड्यंत्र रचने तथा उसको अंजाम देने के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रंप समर्थकों ने कहा, सही रास्ते पर है भारत-अमेरिका संबंध

मामले को चलते हुए साढ़े छह साल से अधिक हो गए हैं। लश्कर-ए-तैयबा द्वारा मुंबई में किए गए इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। भारत ने पाकिस्तान से मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि मुकदमा चलाने के लिए पाकिस्तान को पर्याप्त सुबूत उपलब्ध कराए दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हीराखंड एक्सप्रेस हादसे में मरनेवालों की संख्या 39 हुई, प्रभु ने दिए जांच के आदेश

लखवी इस मामले में करीब 20 महीने पहले जमानत पर रिहा हुआ था। तब से वह किसी अज्ञात स्थान पर छिपा हुआ है। अन्य छह संदिग्ध रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद हैं।

chat bot
आपका साथी