'पाकिस्तान में आईएस का कोई वजूद नहीं'

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की आईएस के पाकिस्तान में उभरने की चेतावनी के बावजूद विदेश कार्यालय का कहना है कि आईएस का पाकिस्तान में कोई वजूद नहीं है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 10:46 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 10:52 AM (IST)
'पाकिस्तान में आईएस का कोई वजूद नहीं'

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की आईएस के पाकिस्तान में उभरने की चेतावनी के बावजूद विदेश कार्यालय का कहना है कि आईएस का पाकिस्तान में कोई वजूद नहीं है।

गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा है कि 'पाकिस्तान में आईएस की कोई उपस्थिति नहीं है'।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी खुफिया ब्यूरो के प्रमुख ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान इस्लामिक इस्टेट के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के कई युवक आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया पहुंच गए है।

पढ़े : लश्कर और जैश को पाक खुफिया एजेंसी ISI देती है प्रशिक्षण : परवेज मुशर्रफ

chat bot
आपका साथी