दक्षिण चीन सागर में गहराया तनाव, चीन ने तैनात किए रॉकेट लॉन्चर

अमेरिका ने चीन की ओर से विवादित दक्षिण चीन सागर में किए जा रहे सैन्य निर्माण कार्य और सैन्य गतिविधियों की कड़ी आलोचना की है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 18 May 2017 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 18 May 2017 12:05 PM (IST)
दक्षिण चीन सागर में गहराया तनाव, चीन ने तैनात किए रॉकेट लॉन्चर
दक्षिण चीन सागर में गहराया तनाव, चीन ने तैनात किए रॉकेट लॉन्चर

बीजिंग (एजेंसी)। चीन की ओर से विवादित दक्षिण चीन सागर में रॉकेट लॉन्चर तैनात किए जाने से तनाव गहरा गया है। चीन ने अब वियतनाम के नौसेना ठिकाने के नजदीक रॉकेट लॉन्चर तैनात कर दिए हैं। चीन की दलील है कि दक्षिण चीन सागर द्वीप में सैन्य निर्माण अपनी सुरक्षा तक ही सीमित रहेगा।

चीन का कहना है कि यह द्वीप उसके क्षेत्र में आता है और यहां पर वह जो चाहे कर सकता है। चीनी अखबार ने बताया कि नोरिन्को सीएस/एआर-1 55मिमी रॉकेट लॉन्चर डिफेंस सिस्टम्स को स्प्रेटली द्वीप समूह के फियरी क्रॉस रीफ पर तैनात किया गया है। इस द्वीप पर चीन अपना हक जताता है, जबकि फिलीपींस, विएतनाम और ताईवान इसका विरोध करते हैं। इनका कहना है कि यह द्वीप समूह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है।

अमेरिका ने चीन की ओर से विवादित दक्षिण चीन सागर में किए जा रहे सैन्य निर्माण कार्य और सैन्य गतिविधियों की कड़ी आलोचना की है। कुछ समय पहले अमेरिका की ओर से दक्षिण चीन सागर के नजदीक जलपोत और विमान भेजे गए थे, जिस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर अमेरिका ने उसके क्षेत्र में घुसने की कोशिश की, तो वह उसे सबक सिखाएगा।

यह भी पढ़ें: ट्रंप की इस दोतरफा चाल से चीन एक बार में हो सकता है पस्‍त

chat bot
आपका साथी