तहमीना जंजुआ पाक की पहली महिला विदेश सचिव नियुक्त

तहमीना वर्तमान में जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में पाकिस्तान की दूत और स्थायी प्रतिनिधि हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Tue, 14 Feb 2017 12:49 AM (IST) Updated:Tue, 14 Feb 2017 03:02 AM (IST)
तहमीना जंजुआ पाक की पहली महिला विदेश सचिव नियुक्त
तहमीना जंजुआ पाक की पहली महिला विदेश सचिव नियुक्त

इस्लामाबाद, आइएएनएस/प्रेट्र। पाकिस्तान ने तहमीना जंजुआ को विदेश सचिव नियुक्त किया है। देश का शीर्ष राजनयिक पद संभालने वाली तहमीना पहली महिला हैं। वह मार्च के पहले सप्ताह में यह नई जिम्मेदारी संभालेंगी।

विदेश विभाग के एक बयान के अनुसार तहमीना, एजाज चौधरी का स्थान लेंगी। एजाज को अमेरिका में पाकिस्तान का राजदूत बनाया गया है। तहमीना वर्तमान में जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में पाकिस्तान की दूत और स्थायी प्रतिनिधि हैं। तहमीना को मुख्यालय और विदेश स्थित मिशनों में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय दोनों क्षेत्रों में काम करने का शानदार अनुभव है।

अनुभवी राजनयिक तहमीना पाकिस्तान की 29वीं विदेश सचिव हैं। वह 32 वर्षो से देश की सेवा कर रही हैं। तहमीना ने इस्लामाबाद स्थित कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की। 2011 के दौरान वह विदेश मामलों के मंत्रालय की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं। तहमीना दिसंबर, 2011 से अक्टूबर, 2015 तक इटली में पाकिस्तान की राजदूत भी रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान में वेलेंटाइन डे मनाने पर लगाई रोक

यह भी पढ़ेंः पाक की कश्मीर पॉलिसी पर पूर्व पाकिस्तानी शीर्ष दूत ने उठाए सवाल

chat bot
आपका साथी