असद ने कराया सीरिया में रासायनिक हमला

संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के दूत बशर अल-जाफरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि विद्रोही रासायनिक हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं ताकि विदेशी शक्तियों को देश की सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए प्रेरित किया जा सके।

By Edited By: Publish:Wed, 28 Aug 2013 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2013 10:47 PM (IST)
असद ने कराया सीरिया में रासायनिक हमला

दमिश्क। रूस की कड़ी आपत्ति के बावजूद अमेरिका और ब्रिटेन सीरिया पर हमले की भूमिका तैयार करने में जुट गए हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मंगलवार को कहा है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद ने ही रासायनिक हमला करवाया है। कैमरन ने सीरिया के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ फोन पर बात की है।

पढ़ें: रासायनिक हमले का मास्टरमाइंड असद का भाई!

दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के दूत बशर अल-जाफरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि विद्रोही रासायनिक हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं ताकि विदेशी शक्तियों को देश की सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए प्रेरित किया जा सके। जाफरी ने कहा, 'बहुत से ऐसे तथ्य मौजूद हैं जो सीरियाई सरकार को निर्दोष साबित करते हैं। सरकार पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।'

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पहली बार रासायनिक हमले के लिए पूरी तरह से असद सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी संदेह नहीं है कि रासायनिक हथियारों के हमले में निर्दोष लोगों, महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है। सीरिया को अंतरराष्ट्रीय मानकों के उल्लंघन की कीमत चुकानी पड़ेगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन ने बिडेन के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि रासायनिक हमलों के पीछे असद सरकार का हाथ है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और उसके सहयोगी देशों को यह निर्णय करना है कि भविष्य में रासायनिक हथियारों के प्रयोग को रोकने के लिए सीरिया के खिलाफ सैनिक कार्रवाई जरूरी है या नहीं।

वाशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने सीरिया में हुए रासायनिक हमले का पूरा घटनाक्रम (टाइमलाइन) तैयार कर लिया है। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने राष्ट्रपति ओबामा से कहा है कि सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप से पहले वह संसद के साथ विचार-विमर्श करें और उससे स्वीकृति प्राप्त करें। वहीं अलकायदा से संबद्ध गुटों ने सीरिया में हुए रासायनिक हमले का बदला लेने के लिए इस देश के सैन्य ठिकानों पर हमले की धमकी दी है। एक अन्य घटनाक्रम में संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने बुधवार को फिर से सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग को लेकर जांच प्रारंभ की। मंगलवार को सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण उन्होंने अपना काम रोक दिया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी