जानिए, मरने से पहले क्या था स्टीव जॉब्स का सपना

आइफोन की दुनिया में धूम मचाने वाले एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने सड़कों पर एप्पल की गाड़ी चलाने का भी सपना सजाया था। आइफोन से दुनिया में क्रांति लाने वाले स्टीव ने सड़कों पर एक आई-कार चलाने का सपना देखा था।

By Edited By: Publish:Mon, 11 Feb 2013 02:17 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2013 03:02 PM (IST)
जानिए, मरने से पहले क्या था स्टीव जॉब्स का सपना

लंदन। आइफोन की दुनिया में धूम मचाने वाले एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने सड़कों पर एप्पल की गाड़ी चलाने का भी सपना सजाया था। आइफोन से दुनिया में क्रांति लाने वाले स्टीव ने सड़कों पर एक आई-कार चलाने का सपना देखा था।

सूत्रों के मुताबिक एप्पल के बोर्ड मेंबर मिक्की ड्रेक्सलर ने बताया कि मरने से पहले स्टीव अपनी एक आई-कार बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अगर एप्पल की गाड़ी बाजार में उतारी जाती तो इसका अमेरिकी बाजार में एक गहरा प्रभाव होता।

हाल ही में गुगल ने बाजार में एक ड्राइवरलेस गाड़ी उतारने की तैयारी कर ली है। गुगल एप्पल का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है। ऐसे में अगर एप्पल भी अपनी गाड़ी उतार देता है तो दोनों में जबरदस्त टक्कर हो सकती है। गुगल की गाड़ी के वीडियो और आर्टिकल इंटरनेट पर दिखने लगे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी