जल्द ही सिर्फ आपके चलने से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

शोधकर्ताओं के अनुसार, बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित और ब्लैक फास्फोरस से निर्मित यह ऊर्जा पैदा करने वाली प्रणाली है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 07:43 PM (IST)
जल्द ही सिर्फ आपके चलने से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
जल्द ही सिर्फ आपके चलने से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

वाशिंगटन, प्रेट्र। अब वो दिन दूर नहीं जब आपको अपने स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह आपके पैदल चलने मात्र से ही चार्ज हो जाएगा। एक भारतीय समेत वैज्ञानिकों के दल ने ऐसी बेहद पतली डिवाइस विकसित की है जिससे आपके स्मार्टफोन, फिटनेस ट्रैकर और दूसरे गैजेट को आपकी पैदल चलने और हिलने जैसी मामूली गतिविधियों से भी ऊर्जा मिल सकती है।

शोधकर्ताओं के अनुसार, बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित और ब्लैक फास्फोरस से निर्मित यह ऊर्जा पैदा करने वाली प्रणाली है। यह इंसानों की हल्की गति से भी पड़ने वाले दबाव में कम मात्रा में बिजली पैदा कर सकती है। अमेरिका की वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर कैरी पिंट ने कहा, 'मुझे आने वाले समय में उम्मीद है कि हम सभी अपनी निजी डिवाइस के लिए ऊर्जा का भंडार होंगे। अपनी गति और पर्यावरण से सीधे ऊर्जा प्राप्त करेंगे।'

शोधकर्ताओं ने बताया कि मनुष्यों की गति से ऊर्जा पैदा करने के दूसरे उपायों की तुलना में नई विधि से दो बुनियादी फायदे हैं। इसमें इस्तेमाल पदार्थ काफी पतला है और कपड़े पर बिना कोई असर डाले दस ह‌र्ट्स से भी धीमी गति से ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है। वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता और भारतीय मूल के नितिन मुरलीधरन ने कहा कि इस तरह की निम्न गति में भी उपयोग लायक ऊर्जा प्राप्त करना बेहद चुनौतीपूर्ण काम है।

यह भी पढ़ें: मशहूर कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर पर चीन ने लगाया प्रतिबंध

chat bot
आपका साथी