'सात' है दुनिया का सबसे पंसदीदा नंबर

सात नंबर एक ऑनलाइन पोल में दुनिया के सबसे पंसदीदा नंबर के तौर पर उभरा है। गणित पर लिखने वाले एक ब्रिटिश लेखक और एक्सपर्ट एलेक्स बेलोस ने कहा कि उनके पास सांख्यिकीय प्रमाण है कि ज्यादातर लोग सात नंबर को पसंद करते हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 09 Apr 2014 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Apr 2014 07:59 PM (IST)
'सात' है दुनिया का सबसे पंसदीदा नंबर

लंदन। सात नंबर एक ऑनलाइन पोल में दुनिया के सबसे पंसदीदा नंबर के तौर पर उभरा है।

गणित पर लिखने वाले एक ब्रिटिश लेखक और एक्सपर्ट एलेक्स बेलोस ने कहा कि उनके पास सांख्यिकीय प्रमाण है कि ज्यादातर लोग सात नंबर को पसंद करते हैं। बेलोस ने 44 हजार लोगों से ऑनलाइन सर्वे में उनकी पसंदीदा संख्या पूछी। लगभग दस फीसद लोगों ने सात की संख्या को पसंद किया। तीन नंबर को 7.5 फीसद मत मिले। सर्वे के अनुसार, विषम संख्याएं खासतौर पर लोगों की पसंदीदा दिखीं। इन्हें 60 प्रतिशत वोट मिले जबकि 110 के अंक को किसी ने पसंद नहीं किया। 'द टाइम्स' ने रिपोर्ट में कहा कि बेलोस यह पता लगाना चाहते थे कि गणित में कम दिलचस्पी रखने वाले लोगों के पसंदीदा नंबर क्या हैं।

मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि यदि लोगों से एक से दस के बीच के किसी नंबर को चुनने को कहा जाए तो वे सबसे ज्यादा बार सात की संख्या को चुनेंगे। बेलोस कहते हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि ये संख्या सबसे अलग है। सर्वे से ये भी पता चला कि नंबरों से लोगों की भावनाएं भी जुड़ी होती हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वालों ने एक नंबर से जुड़े लोगों को स्वतंत्र, मजबूत और बहादुर, दो को सर्तक, चतुर, दुर्बल और संवेदी, तीन को समृद्ध और कपटी जबकि चार नंबर वालों की व्याख्या शांत और धूर्त के रूप में की।

याददाश्त बढ़ाने के लिए पीएं ग्रीन टी

chat bot
आपका साथी