लीबिया में सीरीयल ब्लास्ट, 40 की मौत

आंतरिक हिंसा से त्रस्त लीबिया में शुक्रवार को ताबड़तोड़ तीन धमाकों में 40 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए।

By Test2 test2Edited By: Publish:Fri, 20 Feb 2015 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 20 Feb 2015 07:02 PM (IST)
लीबिया में सीरीयल ब्लास्ट, 40 की मौत

बेनगाजी । आंतरिक हिंसा से त्रस्त लीबिया में शुक्रवार को ताबड़तोड़ तीन धमाकों में 40 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। जबकि दूसरी तरफ, संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया की ओर से हथियारों की खरीद पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को खारिज कर दिया।

जानकारी के मुताबिक देश के पूर्वी शहर कुब्बा में तीन कारों में धमाके किए गए। लीबिया के संसदीय अध्यक्ष अगुइला सालेह ने बताया कि मिस्र द्वारा देरना के समीप किए जा रहे हवाई हमले के बदले में ये धमाके किए गए हैं। सालेह ने सात दिन के शोक की घोषणा की है। कुब्बा उनका गृह शहर है। सुरक्षा कर्मियों ने इसे आत्मघाती हमला करार दिया है। अमेरिका और ब्रिटेन ने हथियारों की खरीद पर लगी रोक को हटाने के लीबिया के आग्रह को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि लीबिया को स्थाई सरकार की जरूरत है, हथियारों की नहीं। गौरतलब है कि लीबिया के विदेश मंत्री ने बुधवार को सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में आतंकियों से मुकाबला करने के लिए प्रतिबंध हटाने की मांग की थी।

पढ़ें :

पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हमले में 22 की मौत

chat bot
आपका साथी