पाकिस्तान तालिबान ने प्रवक्ता को हटाया

इस्लामाबाद। तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपने प्रवक्ता को हटा दिया है। डॉन ऑनलाइन के अनुसार आतंकी संगठन ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि शाहिदुल्लाह शाहिद उसके प्रवक्ता के लिए छद्म नाम था और अबु ओमर शेख मकबूल को इस नाम के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी। बयान में कहा गया है कि शेख मकबूल प्रवक्ता पद से हटा दिए जाने के बाव

By Anjani ChoudharyEdited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 10:20 PM (IST)
पाकिस्तान तालिबान ने प्रवक्ता को हटाया

इस्लामाबाद। तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपने प्रवक्ता को हटा दिया है। डॉन ऑनलाइन के अनुसार आतंकी संगठन ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि शाहिदुल्लाह शाहिद उसके प्रवक्ता के लिए छद्म नाम था और अबु ओमर शेख मकबूल को इस नाम के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी। बयान में कहा गया है कि शेख मकबूल प्रवक्ता पद से हटा दिए जाने के बावजूद उक्त छद्म नाम का इस्तेमाल करता रहा। इसमें कहा गया है कि शेख मकबूल को हटा दिया गया था और एक अन्य भाई को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन चूंकि इस निर्णय को जाहिर नहीं किया गया था, इसलिए शेख मकबूल ने इस स्थिति का फायदा उठाया। बयान में साफ किया गया कि शेख मकबूल शाहिद शाहिदुल्लाह नहीं है। यह तो प्रवक्ता का छद्म नाम है।

गौरतलब है कि शेख मकबूल ने पाकिस्तान तालिबान के पांच अन्य कमांडरों के साथ इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु उमर अल बगदादी की अधीनता स्वीकार कर ली थी।

पढ़ें: अफगानिस्तान में सैन्य वाहनों पर आत्मघाती हमले, सात की मौत

पढ़ें: अफगानिस्तान में फिर तालिबान का सेना की बस पर हमला, तीन मरे

chat bot
आपका साथी