रूस का दावा, मारा गया IS का सरगना अबु बकर अल-बगदादी

यह पहली बार नहीं है जब बगदादी के मारे जाने का दावा किया गया है। इससे पहले सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने उसके मार गिराए जाने का दावा किया था।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Fri, 16 Jun 2017 02:01 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jun 2017 02:30 PM (IST)
रूस का दावा, मारा गया IS का सरगना अबु बकर अल-बगदादी
रूस का दावा, मारा गया IS का सरगना अबु बकर अल-बगदादी

मास्‍को, रायटर्स। एक बार फिर आइएस सरगना अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने की खबर सामने आई है। इस बार रूस ने यह दावा किया है। रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मई महीने के आखिर में सीरियाई शहर रक्‍का के समीप एक रूसी हवाई हमले में बगदादी मारा गया। रक्‍का को आइएस का गढ़ माना जाता है।

RIA समाचार एजेंसी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आइएस के टॉप कमांडर्स की एक खुफिया बैठक को निशाना बनाते हुए 28 मई को एक हवाई हमला किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, बगदादी भी इस बैठक में मौजूद था, जो मारा गया। इस जानकारी की कई स्‍तरों पर और कई तरीकों से पुष्टि की जा रही है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब बगदादी के मारे जाने का दावा किया गया है। हाल ही में सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने उसके मार गिराए जाने का दावा किया था। बताया जाता है कि बगदादी को आखिरी बार 2014 में मोसुल की अल नूरी मस्जिद में देखा गया था। इसके बाद से उसे किसी ने भी सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया।

यह भी पढ़ें: इस देश ने उठाया ऐतिहासिक कदम, समलैंगिक महिला को चुना प्रधानमंत्री

chat bot
आपका साथी