दहशतगर्दी को शह दे रहा है रॉ : पाक

आतंकियों को शरण देने वाले पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर दहशतगर्दी को बढ़ावा देने के आरोप लगाया है। जियो टीवी से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रॉ आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे हल्के में

By Murari sharanEdited By: Publish:Wed, 06 May 2015 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 06:19 PM (IST)
दहशतगर्दी को शह दे रहा है रॉ : पाक

इस्लामाबाद। आतंकियों को शरण देने वाले पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर दहशतगर्दी को बढ़ावा देने के आरोप लगाया है। जियो टीवी से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रॉ आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। इन आरोपों के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है।

तालिबान जैसा

रॉ और तालिबान को एक समान बताते हुए ख्वाजा ने बलूचिस्तान के राष्ट्रवादी नेताओं के पास भारतीय पासपोर्ट होने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि यदि भारत वास्तव में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की मदद करना चाहता है तो उसे सीमा पर तनाव पैदा करने से बचना चाहिए।

सेनाध्यक्ष भी थे मौजूद

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने बताया कि मंगलवार को कोर कमांडरों की मासिक बैठक में सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ की मौजूदगी में बलूचिस्तान के मुद्दे पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ाने में रॉ की भूमिका पर भी बैठक में गंभीरता से विचार किया गया।

..इसलिए लगा रहे आरोप

पाकिस्तान की पुलिस ने एक हफ्ते पहले मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के दो समर्थकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनलोगों के रॉ का सदस्य होने का दावा करते हुए बताया था कि दोनों को भारत में प्रशिक्षण मिला था।

इन गिरफ्तारियों के बाद, एमक्यूएम के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने एक टेलीविजन संबोधन में रॉ से समर्थन मांगा था। इसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था। हालांकि बाद में अपने बयान से पलटते हुए हुसैन ने इसके लिए माफी मांग ली थी। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना कराची से एमक्यूएम का दबदबा खत्म करने के लिए इन दिनों अभियान चला रही है।

पढ़ें: नवाज शरीफ को झटका, करीबी मंत्री अयोग्य करार दिए गए

पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना खतरे से खाली नहीं

chat bot
आपका साथी