खाड़ी देशों के मांगों को अस्‍वीकार करेगा कतर: वित्‍त मंत्री

कतर के वित्‍त मंत्री ने स्‍पष्‍ट तौर पर कहा कि खाड़ी देशों से आने वाले सभी मांगों को कतर की ओर से अस्‍वीकार करने का निर्णय लिया गया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Sun, 02 Jul 2017 01:33 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jul 2017 01:33 PM (IST)
खाड़ी देशों के मांगों को अस्‍वीकार करेगा कतर: वित्‍त मंत्री
खाड़ी देशों के मांगों को अस्‍वीकार करेगा कतर: वित्‍त मंत्री

दोहा (एएनआई)। कतर ने दूसरे अरब देशों के मांग को खारिज करने का निर्णय ले लिया है। देश के विदेश मंत्री शेख मोहम्‍मद बिन अब्‍दुलरहमान अल- थानी ने रोम में पत्रकारों को बताया कि पड़ोसी देशों के साथ वार्ता करने व आरोपो पर चर्चा के लिए कतर तैयार था।

उन्‍होंने कहा, ‘मांगों की यह सूची स्‍वीकार नहीं की जाएगी। हम उचित स्‍थितियों में वार्ता के लिए तैयार हैं।‘ थानी ने सऊदी अरब व अन्‍य देशों पर कतर की संप्रभुता कमजोर करने के प्रयासों का आरोप लगाया। इससे पहले शनिवार को, कतर नेताओं ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, जिन्होंने देश से राजनयिक समाधान का आग्रह किया था।

पिछले माह सऊदी अरब, दुबई, बहराइन और मिस्र ने पिछले माह कतर से रणनीतिक संबंधों को खत्‍म कर लिया और 13 मांगों के साथ अल्‍टीमेटम जारी किया साथ ही दोहा पर अलगाववादी ग्रुप के समर्थन का आरोप लगाया। हालांकि कतर ने इन दावों से इंकार किया।

यह भी पढ़ें: खाड़ी देशों व कतर के बीच विवाद पर एर्दोगन व ट्रंप की बातचीत

chat bot
आपका साथी