Move to Jagran APP

The Lion King में शाह रुख खान, तो 'द जंगल बुक' में प्रियंका चोपड़ा, जब बॉलीवुड स्टार्स बने हॉलीवुड की आवाज

हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग का दूसरा पार्ट आने वाला है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और पार्ट 2 की घोषणा की गई। द लॉयन किंग 2 इस साल दिसंबर के मौके पर थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। भारत में भी द लॉयन किंग ने अच्छा बिजनेस किया था।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Published: Tue, 30 Apr 2024 02:20 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 02:20 PM (IST)
जब बॉलीवुड स्टार्स बने हॉलीवड की आवाज, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म द लॉयन किंग का जल्द दूसरा पार्ट आने वाला है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया और द लॉयन किंग 2 की घोषणा की गई। हॉलवुड की इस फिल्म को भारत में भी खूब प्यार मिला था। द लॉयन किंग के हिंदी डब में लीड कैरेक्टर मुफासा की आवाज बने थे शाह रुख खान।

loksabha election banner

फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला था। इसके अलावा भी कई हॉलीवुड फिल्में रही हैं, जिनके हिंदी डब में आवाज बॉलीवुड के सुपरस्टार्स बने। ऐसी ही कुछ फिल्मों पर एक नजर डालते हैं...

यह भी पढ़ें- IPL 2024: ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट देख सहम गए थे शाह रुख खान, वापसी पर जताई खुशी, कहा- 'वो मेरे बेटे जैसा है'

प्रियंका चोपड़ा- द जंगल बुक

बॉलीवुड के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। इम्प्रेसिव पर्सनैलिटी के साथ- साथ एक्ट्रेस खूबसूरत आवाज की मालकिन हैं। फिल्म द जंगल बुक के किरदार 'का' को अपनी आवाज दी थी। प्रियंका चोपड़ा ने कुछ सेकेंड के इस किरदार को बेहद मनमोहक अंदाज में पेश किया था।

ऐश्वर्या राय- मलेफिसेंट

एंजेलिना जोली स्टारर मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल हॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल है। ओरिजिनल फिल्म को एंजेलिना जोली ने आवाज दी थी। वहीं, हिंदी वर्जन की आवाज बनी थी ऐश्वर्या राय बच्चन, जो अपनी एट्रैक्टिव स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं।

रणवीर सिंह - डेडपूल

रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में डेडपूल के लिए वो परफेक्ट च्वाइस हैं। फिल्म के हिंदी डब में रणवीर सिंह एक्टर रयान रेनॉल्ड्स की आवाज बने थे।

टाइगर श्रॉफ- स्पाइडर-मैन: होमकमिंग

बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ भी हॉलीवुड फिल्म के लिए हिंदी डब कर चुके हैं। उन्होंने सुपरहीरो ब्लॉकबस्टर फिल्म स्पाइडर- मैन: होमकमिंग के लिए अपनी आवाज दी थी। एक्टर ने इस मौके को लेकर कहा था कि ये सपना सच होने जैसा है।   

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra के परिवार ने किराये पर दिया पुणे वाला बंगला, हर महीने इतने लाख का मिलेगा भुगतान, चौंका देगी रकम

इमरान खान - रियो

आमिर खान के भांजे इमरान खान इन दिनों अपने कमबैक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने एनिमेटेड फिल्म रियो के लिए डबिंग की थी। उन्होंने ब्लू के किरदार को अपनी आवाज दी थी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.