पायलट चिल्लाता रहा और को पायलट ने कॉकपिट का दरवाजा बंद कर लिया

फ्रांस में मंगलवार को हुए विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। विमान के वॉयस रिकॉर्डर की जांच से पता चला है कि हादसे के वक्त कॉकपिट में एक ही पायलट मौजूद था और उसने अपने साथी के लिए दरवाजा नहीं खोला।

By Murari sharanEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 04:01 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 02:25 AM (IST)
पायलट चिल्लाता रहा और को पायलट ने कॉकपिट का दरवाजा बंद कर लिया

पेरिस । फ्रांस में मंगलवार को हुए विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। विमान के वॉयस रिकॉर्डर की जांच से पता चला है कि हादसे के वक्त कॉकपिट में केवल सह पायलट मौजूद था और उसने कैप्टन के लिए दरवाजा नहीं खोला। फ्रांसीसी अभियोजकों के अनुसार सह पायलट एंड्रियाज लुब्टिज ने 'जानबूझकर' विमान को पहाडि़यों में गिराया था।

गौरतलब है कि मंगलवार को जर्मनविंग्स का विमान हादसे का शिकार हो गया था। विमान में सवार सभी 150 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 72 जर्मनी के और 51 स्पेन के नागरिक थे। सह-पायलट के घर की तलाशी विमान को जानबूझकर नष्ट करने के पीछे लुब्टिज का क्या उद्देश्य था, यह पता नहीं चल सका है। जर्मनी के ड्यूसेलडोर्फ से अभियोजकों ने बताया कि सुबूत के लिए पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली है। उन्होंने इसे 'आत्महत्या' कहने से भी इंकार किया है। उन्होंने कहा कि जब सौ से अधिक लोगों की जिंदगियों की जिम्मेदारी हो, तो आप ऐसा नहीं कर सकते।

आतंकी घटना नहीं

वैसे फ्रांस और जर्मनी के अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे के आतंकी घटना साबित होने के कोई सुबूत नहीं मिले हैं। अभियोजकों के अनुसार, 28 वर्षीय लुब्टिज जर्मन नागरिक था। आतंकियों से उसकी संलिप्तता नहीं थी। अभियोजकों के मुताबिक कैप्टन जब बाहर थे तो लुब्टिज ने जानबूझकर कर विमान को नीचे लाना शुरू कर दिया था। उस वक्त कॉकपिट में बिल्कुल सन्नाटा पसरा था। कैप्टन बाहर से अंदर आने की कोशिश कर रहा था और यात्री चीख रहे थे। विमान के जमीन से टकराने तक लुब्टिज जिंदा था। नहीं दिया जवाब अधिकारियों के मुताबिक कॉकपिट के ऑडियो से पता चलता है कि दोनों पायलट के बीच सामान्य बातचीत हो रही थी। हादसे से थोड़ी देर पहले कैप्टन कॉकपिट से बाहर निकल गया। बाद में उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन सह पायलट ने कॉकपिट नहीं खोला। कैप्टन ने पहले हल्के से और बाद में जोर-जोर से दरवाजा पीटा था, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। ऑडियो रिकॉर्ड से कैप्टन के कॉकपिट से बाहर निकलने के कारण का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि शौचालय जाने के लिए वह कॉकपिट से निकला होगा।

तलाश जारी

गुरुवार को भी आल्प्स की पहाडि़यों मे तलाशी अभियान जारी रहा। पुलिस और फोरेंसिक टीमें सुबूत और मलबों को इकट्ठा करने में जुटे हैं। इस काम में हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। विमान का डाटा रिकॉर्डर अब तक नहीं मिला है। इसके मिलने के बाद कुछ और रहस्यों से पर्दा उठ सकता है।

पढ़ें: 150 लोगों समेत फ्रांस के आल्प्स में गिरा विमान

chat bot
आपका साथी