पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हमले में 22 की मौत

पाकिस्तान के पेशावर में एक शिया मस्जिद पर हुए हमले में 22 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। पाकिस्तानी समाचार चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद के बाहर एक के बाद एक तीन धमाके हुए। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Fri, 13 Feb 2015 02:58 PM (IST) Updated:Fri, 13 Feb 2015 08:14 PM (IST)
पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हमले में 22 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर में एक शिया मस्जिद पर हुए हमले में 22 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। पाकिस्तानी समाचार चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद के बाहर एक के बाद एक तीन धमाके हुए। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पेशावर के हैयाताबाद स्थित शिया मस्जिद पर शुक्रवार को सेना की वर्दी पहने पांच से सात आतंकियों ने हमला किया। मस्जिद में हमले के समय जुमे की नमाज चल रही थी।

आतंकी फायरिंग और ग्रेनेड फेंकते हुए मस्जिद की ओर बढ़े। इसके बाद आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया। घायलों को हयाताबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तानी सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सेना मस्जिद में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सेना को मस्जिद और आसपास के इलाकों में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

इमामों से करवाया जबरन डांस, बदले में हिंदुओं की हत्या

आतंकी हमला हुआ तो पाक को छोड़ेंगे नहीं मोदी! मलेशिया में पीएम को माला पर मौलवी की टिप्पणी की भर्त्सना

chat bot
आपका साथी