पाक करेगा अफगान-तालिबान वार्ता फिर शुरू कराने का प्रयास

पाकिस्तान तालिबान के साथ फिर से बातचीत के लिए अफगानिस्तान को राजी करने का प्रयास करेगा। तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर की मौत के बाद आतंकी संगठन में आंतरिक संघर्ष के चलते यह वार्ता टूट गई थी।

By Murari sharanEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 06:03 PM (IST)
पाक करेगा अफगान-तालिबान वार्ता फिर शुरू कराने का प्रयास

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तालिबान के साथ फिर से बातचीत के लिए अफगानिस्तान को राजी करने का प्रयास करेगा। तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर की मौत के बाद आतंकी संगठन में आंतरिक संघर्ष के चलते यह वार्ता टूट गई थी।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज शुक्रवार को काबुल जाने वाले हैं। वह वहां दो दिवसीय अफगानिस्तान क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन से इतर उनके अफगान विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी समेत अन्य अफगान नेताओं से मिलने की संभावना है।

पाक राजनियक सूत्रों ने बताया कि आगे बढ़ने के लिए बातचीत एकमात्र रास्ता है और अफगानिस्तान को आरोप लगाने के बदले तालिबान के साथ बातचीत करनी चाहिए। पाकिस्तान अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया का समर्थन करता है और इस संबंध में अपनी मदद की पेशकश करता है। अफगान-तालिबान में पहले दौर की शांति वार्ता जुलाई में इस्लामाबाद के नजदीक मुर्री में हुई थी।

chat bot
आपका साथी