रूस में शरीफ-मोदी मुलाकात से पाकिस्तान का इनकार नहीं

मोदी और शरीफ अगले सप्ताह रूस के शहर उफा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं।

By Murari sharanEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 06:53 PM (IST)
रूस में शरीफ-मोदी मुलाकात से पाकिस्तान का इनकार नहीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अगले सप्ताह रूस में होने जा रहे एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात की संभावना से इनकार नहीं किया है। उसका कहना है कि बहुपक्षीय बैठकों में इस तरह की मुलाकातें एक सामान्य बात है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने शरीफ और मोदी के बीच मुलाकात की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा, "किसी पक्ष ने दूसरे के साथ मुलाकात को लेकर संपर्क नहीं किया है। बहरहाल, आप इस बात से वाकिफ होंगे कि किसी भी बहुपक्षीय बैठक में राष्ट्र और शासन प्रमुखों की मुलाकात एक आम बात है।"

मोदी और शरीफ अगले सप्ताह रूस के शहर उफा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। एससीओ शिखर सम्मेलन आगामी 9-10 जुलाई को होगा। इस दौरान भारत और पाकिस्तान को इस समूह में पूर्ण सदस्यता मिलने की संभावना है।

भारत ने पिछले साल दुशांबे में हुए शिखर सम्मेलन में एससीओ की सदस्यता के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया था।

chat bot
आपका साथी