स्‍वतंत्रता संघर्ष छोड़ दें बलोच, इसलिए डरा रही पाक सेना- बुग्‍ती

पांच बलोच की भयावह हत्‍या की निंदा करते हुए बलोच रिपब्लिकन पार्टी के प्रवक्‍ता शेर मोहम्‍मद बुग्‍ती ने यह बात कही है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Fri, 05 May 2017 02:40 PM (IST) Updated:Fri, 05 May 2017 02:45 PM (IST)
स्‍वतंत्रता संघर्ष छोड़ दें बलोच, इसलिए डरा रही पाक सेना- बुग्‍ती
स्‍वतंत्रता संघर्ष छोड़ दें बलोच, इसलिए डरा रही पाक सेना- बुग्‍ती

ब्रसेल्‍स (बेल्जियम), एएनआइ। पाकिस्‍तानी सेना हत्‍याएं कर बलूचिस्‍तान की स्‍वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को डरा रही है और उन्‍हें इसे छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है। पांच बलोच की भयावह हत्‍या की निंदा करते हुए बलोच रिपब्लिकन पार्टी के प्रवक्‍ता शेर मोहम्‍मद बुग्‍ती ने शुक्रवार को यह बात कही। बुग्‍ती के अनुसार, पाकिस्‍तानी सेना के हमले का इरादा लोगों को डराना और मजबूर करना है ताकि वे बलोच स्‍वतंत्रता के लिए संघर्ष छोड़ दें।

बुग्‍ती ने कहा कि केच जिले के मंड इलाके से पांच निर्दोषों के शव पाए जाने से पाकिस्‍तानी सेना का क्रूर चेहरा सामने आया है। बृहस्‍पतिवार को गोलियों से छलनी पांच शव बरामद किए गए थे। अपहरण से पहले वे अवैध रूप से हिरासत में लिए गए थे। पीडि़तों में से एक मास्‍टर बैतुल्‍लाह पिछले दो सालों से लापता थे।

यह भी पढ़ें: चीन निर्मित विशाल यात्री विमान सी-919 पहली उड़ान भरने को तैयार

यह भी पढ़ें: ओबामाकेयर की जगह नया हेल्‍थ केयर बिल पास

chat bot
आपका साथी