ओजोन परत पहले जैसी होने में लगेंगे 40 साल

धु्रवीय क्षेत्रों के बाहर ओजोन परत को ठीक होने में अभी 40 साल का समय लगेगा। विश्व मौसम विज्ञान संगठन [डब्ल्यूएमओ] के मुताबिक ओजोन परत को अपने 1

By Edited By: Publish:Sat, 15 Sep 2012 03:47 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2012 04:51 PM (IST)
ओजोन परत पहले जैसी होने में लगेंगे 40 साल

जेनेवा। धु्रवीय क्षेत्रों के बाहर ओजोन परत को ठीक होने में अभी 40 साल का समय लगेगा।

विश्व मौसम विज्ञान संगठन [डब्ल्यूएमओ] के मुताबिक ओजोन परत को अपने 1980 से पहले के रूप में आने के लिए चार दशक का समय लगेगा। अंटार्कटिक क्षेत्र में यह समयावधि और अधिक भी हो सकती है। डब्ल्यूएमओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ग्रियर ब्राथेन के हवाले से न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि पिछले दशक से आर्कटिक, अंटार्कटिक क्षेत्र और विश्व-स्तर पर ओजोन परत में अब और कमी तो नहीं आई है लेकिन अभी यह दोबारा बननी शुरू नहीं हई है। 16 सितंबर 1987 में शुरू हुआ मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल भी इस साल अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इसके तहत उन उत्पादों में सफलतापूर्वक कटौती कर पाना संभव हो सका है जिनसे ओजोन का क्षरण करने वाले रसायनों का उत्सर्जन होता है। बीते शुक्रवार को प्रकाशित डब्ल्यूएमओ की अंटार्कटिक ओजोन बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान समय में ओजोन परत में छेद पिछले साल की तुलना कम हुआ है लेकिन यह 2010 की तुलना में बड़ा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी