अमेरिका में एक तिहाई अस्थाई कर्मचारी भारतीय

वाशिंगटन। अमेरिका में रह रहे गैर आव्रजक (नॉन इमीग्रेंट्स) निवासियों पर आई आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, 2012 में अमेरिका में काम कर रहे अस्थाई कर्मचारियों में एक तिहाई भारतीय थे। उस साल अमेरिका आने वाले गैर आव्रजकों में सबसे अधिक संख्या भी भारतीयों की रही। अमेरिका के गृह विभाग की रिपोर्ट में कहा गया कि

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 04:28 PM (IST)
अमेरिका में एक तिहाई अस्थाई कर्मचारी भारतीय

वाशिंगटन। अमेरिका में रह रहे गैर आव्रजक (नॉन इमीग्रेंट्स) निवासियों पर आई आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, 2012 में अमेरिका में काम कर रहे अस्थाई कर्मचारियों में एक तिहाई भारतीय थे। उस साल अमेरिका आने वाले गैर आव्रजकों में सबसे अधिक संख्या भी भारतीयों की रही।

अमेरिका के गृह विभाग की रिपोर्ट में कहा गया कि 2012 के दौरान अमेरिका आने वाले 18.7 लाख गैर आव्रजक निवासियों में भारत से सर्वाधिक 4,30,000 थे। इस दौरान चीन से आने वाले निवासियों की संख्या 2,10,000 व दक्षिण कोरिया से आने वालों की संख्या 1,40,000 रही। 2012 के दौरान अमेरिका में रहे कुल 19 लाख गैर आव्रजकों में सर्वाधिक 45 फीसदी अस्थाई कर्मचारी, जबकि 38 फीसदी (लगभग 7,20,000) छात्र थे। रिपोर्ट के अनुसार, अस्थाई कर्मचारियों में से 38 फीसदी भारतीय नागरिक थे, जबकि 45 फीसदी की उम्र 25 से 34 वर्ष के बीच थी। छात्रों के मामले में 50 फीसदी छात्र चीन, भारत व दक्षिण कोरिया से थे। चीन के छात्रों की संख्या 22 फीसदी, भारत के 14 फीसदी व दक्षिण कोरिया के छात्रों की संख्या 13 फीसदी थी। 50 फीसदी से कुछ ज्यादा छात्र 18 से 24 वर्ष की उम्र के थे।

कुल गैर आव्रजक निवासियों में से 12 फीसदी एक्सचेंज विजिटर व चार फीसदी डिप्लोमेट और अन्य प्रतिनिधि थे। गृह विभाग ने बताया कि कुल गैर आव्रजक निवासियों में से करीब आधे एशियाई देशों से थे, जिसमें से 23 फीसदी भारतीय, 11 फीसदी चीनी, 8 फीसदी दक्षिण कोरियाई व पांच फीसदी जापानी थे। यूरोप व उत्तरी अमेरिका से आने वालों की संख्या 26 फीसदी रही। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि सउदी अरब, चीन व कोरिया से अमेरिका आने वाले ज्यादातर गैर आव्रजक छात्र वीजा पर ही आए।

सउदी अरब से आने वाले 90 फीसदी से ज्यादा गैर आव्रजक छात्र थे, जबकि चीन के 73 फीसदी व दक्षिण कोरिया के 67 फीसदी गैर आव्रजक छात्र वीजा पर आए। गैर आव्रजकों का पसंदीदा गंतव्य कैलिफोर्निया रहा, जहां कुल 15 फीसदी या 2,70,000 गैर आव्रजक आकर रहे।

पढ़ें: भारत बना अमेरिका के लिए वरदान, 81 हजार लोगों को दी नौकरी

पढ़ें: अमेरिका में भारतीयों के बढ़ते प्रभाव से चीन में बेचैनी

chat bot
आपका साथी