राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद ओबामा पहली बार देंगे भाषण

पूर्व राष्ट्रपति का यह कार्यक्रम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के 100 पूरे होने से कुछ दिन पहले हो रहा है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 06:06 PM (IST)
राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद ओबामा पहली बार देंगे भाषण
राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद ओबामा पहली बार देंगे भाषण

न्यूयॉर्क, आइएएनएस : राष्ट्रपति पद छोड़ने के तीन महीने बाद बराक ओबामा पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं। वह अपने गोद लिए शहर शिकागो में छात्रों से रूबरू होंगे।

शिकागो यूनिवर्सिटी की ओर से सामुदायिक संगठन व नागरिक सहभागिता और ओबामा के अगली पीढ़ी के नेताओं को प्रोत्साहित व समर्थन करने के लक्ष्य के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा चाहते थे कि कोई ऐसा कार्यक्रम हो जहां वे युवाओं से सीधे बातचीत कर सकें। शिकागो के आसपास की यूनिवर्सिटीज से करीब 300 छात्रों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है।

ओबामा सहित छह छात्र मंच पर रहेंगे जो एक-दूसरे से सवाल करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति का यह कार्यक्रम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के 100 पूरे होने से कुछ दिन पहले हो रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम में ट्रंप की नीतियों पर कुछ कहने का ओबामा का कोई इरादा नहीं है। उनके दिमाग में यह बात जरूर है कि रिपब्लिकन उनकी ऐतिहासिक स्वास्थ्य सेवा ओबामा केयर को निरस्त या बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

ओबामा के प्रवक्ता का कहना है कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद बराक ओबामा और मिशेल ओबामा सार्वजनिक चर्चा से दूर रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति गोल्फ खेल रहे हैं और एक आइलैंड पर छुट्टियां मना रहे हैं। ओबामा दंपती ने एक डील इसलिए स्वीकार नहीं की चूंकि वह अपनी छोटी बेटी के 2019 में स्नातक होने तक वाशिंगटन में रहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: ओबामा की बेटी का पीछा करने और शादी का प्रस्ताव देने वाला शख्स गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी