लाहौर से लापता महिलाएं आइएस में शामिल

पाकिस्तान के लाहौर से लापता हुई महिलाएं बच्चों के साथ आइएस में शामिल हो चुकी हैं। संघीय राजस्व बोर्ड के अधिकारी मेहर हामिद की गिरफ्तारी के बाद आतंकरोधी विभाग ने यह खुलासा किया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2016 03:28 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2016 05:51 AM (IST)
लाहौर से लापता महिलाएं आइएस में शामिल

लाहौर । पाकिस्तान के लाहौर से लापता हुई महिलाएं बच्चों के साथ आइएस में शामिल हो चुकी हैं। संघीय राजस्व बोर्ड के अधिकारी मेहर हामिद की गिरफ्तारी के बाद आतंकरोधी विभाग ने यह खुलासा किया है। हामिद की पत्नी बुशरा बीबी भी जुलाई से लापता इन महिलाओं में शामिल है। बुशरा बीबी लाहौर में एक इस्लामिक केंद्र चलाती थी। अधिकारियों के मुताबिक वह अपनी तीन बेटियों व एक बेटे के साथ सीरिया जा चुकी है।

वह अपनी एक छात्रा और पांच बच्चों के साथ एक शिक्षक को भी आइएस में शामिल होने के लिए अपने साथ ले गई थी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में हामिद ने बताया कि बुशरा ने उसे धार्मिक यात्रा पर सीरिया जाने की जानकारी दी थी। बाद में उसने व्हाट्सएप पर बच्चों के साथ आइएस में शामिल होने की जानकारी दी। माना जा रहा है कि महिलाएं सीमापार कर ईरान में दाखिल हुई और वहां से उन्हें सीरिया ले जाया गया।

chat bot
आपका साथी