चीन ने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर किया लॉन्च, जानिए इसके बारे में खास बातें

चीन ने अपना दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर लॉन्च कर दिया है। इसक एयरक्राफ्ट में क्या है खास जानने के लिए पढ़ें ये खबर।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 02:37 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 02:40 PM (IST)
चीन ने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर किया लॉन्च, जानिए इसके बारे में खास बातें
चीन ने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर किया लॉन्च, जानिए इसके बारे में खास बातें

बीजिंग। चीन ने अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर (विमानवाहक पोत) बुधवार को लॉन्च कर दिया। सरकारी मीडिया के मुताबिक पूरी तरह देश में डिजाइन इस एयरक्राफ्ट कैरियर को डालियान के उत्तर-पूर्व बंदरगाह पर बनाया गया है। इस एयरक्राफ्ट कैरियर के निर्माण का काम नवंबर 2013 में शुरू हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस एयरक्राफ्ट कैरियर के 2020 तक सर्विस शुरू करने की उम्मीद नहीं है। चीन ने यह एयरक्राफ्ट कैरियर नवंबर 2013 में बनाना शुरू किया था।

चीन का टाइप 001A एक नई श्रेणी का कैरियर है। बीजिंग का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर लियोनिंग सेकंड हैंड सोवियत बिल्ट शिप था, जिसे 25 साल पहले बनाया गया था। बड़ी मरम्मत के बाद लियोनिंग 2012 में कमीशंड हुआ था।

जानिए इसकी खासियत-

ये नया पोत 315 मीटर लंबा, 75 मीटर चौड़ा है। इसके साथ ही इसमें 31 समुद्री मील की गति है।  अभी इस पोत का नाम नहीं रखा गया है। लेकिन चीनी मीडिया की अगर माने तो इसका नाम शेडॉन्ग हो सकता है।  ये नया पोत पहले एयरक्राफ्ट कैरियर लियोनिंग की तरह ही दिखता है लेकिन इसमें जो उपकरण लगाए गए हैं वो सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के हैं।  चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस युद्धपोत में 24 J-15 फाइटर्स के साथ साथ 12 एंटी- सबमरीन हैलिकॉप्टर्स आ सकते हैं। 

 यह भी पढ़ें: चीन ने अपना दूसरा विमानवाहक पोत लॉन्च किया

chat bot
आपका साथी