मकड़ी की प्रेरणा से बना लिक्विड वायर

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड और पियरे एंड मैरी क्यूरी यूनिवर्सिटी, पेरिस के शोधकर्ताओं ने मकड़ी के इस जाले की खूबी को बखूबी समझा।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 18 May 2016 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2016 06:56 PM (IST)
मकड़ी की प्रेरणा से बना लिक्विड वायर

लंदन, प्रेट्र। प्रकृति की प्रेरणा से विज्ञान ने कई ऊंचाइयां छुई हैं। इसी कड़ी में अब मकड़ी के जाल से प्रेरणा लेकर वैज्ञानिकों ने लिक्विड वायर बनाने में सफलता हासिल की है। यह लिक्विड वायर कई जटिल संरचनाओं में उपयोगी हो सकता है।

मकड़ी के जाल का हर तार सभी स्थितियों में तना रहता है। किसी तार के शिथिल पड़ते ही एक तरल ग्लू उसे घेर लेता है। यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड और पियरे एंड मैरी क्यूरी यूनिवर्सिटी, पेरिस के शोधकर्ताओं ने मकड़ी के इस जाले की खूबी को बखूबी समझा।

इस शोध से जुड़े प्रोफेसर फ्रित्ज वोलरथ ने कहा, आश्चर्यजनक रूप से हर बूंद की क्षमता सटीक रहती है, जो जाल को तने रहने में मदद करती है। यह अध्ययन पूरी तरह से जाल के फाइबर की इलास्टिसिटी और उस पर पड़ने वाली बूंद के सर्फेस टेंशन पर केंद्रित था। प्रयोगशाला में प्लास्टिक फिलांमेंट और तेल की बूंदों के जरिये इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ेंः 'ट्रंप मुझे कमरे में ले गए और बिकिनी पहनने के लिए कहा'

यह भी पढ़ेंः पाक को सैन्य मदद देने के पक्ष में ओबामा प्रशासन

chat bot
आपका साथी