अंतरिक्ष में जापानी रोबोट बोला, मुझे कोई दिक्कत नहीं

इंसान की तरह बोलने वाले पहले जापानी रोबोट किरोबो का व्यवहार अंतरिक्ष में बिल्कुल सामान्य है। उसने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) के शून्य गुरुत्वाकर्षण वाले वातावरण में जापानी अंतरिक्ष यात्री से बातचीत की। निर्माता कंपनी ने बताया कि रोबोट में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई।

By Edited By: Publish:Mon, 23 Dec 2013 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2013 05:11 PM (IST)
अंतरिक्ष में जापानी रोबोट बोला, मुझे कोई दिक्कत नहीं

टोक्यो। इंसान की तरह बोलने वाले पहले जापानी रोबोट किरोबो का व्यवहार अंतरिक्ष में बिल्कुल सामान्य है। उसने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) के शून्य गुरुत्वाकर्षण वाले वातावरण में जापानी अंतरिक्ष यात्री से बातचीत की। निर्माता कंपनी ने बताया कि रोबोट में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई।

किरोबो को कुछ माह पहले जापान के तनेगाशिमा द्वीप से एच2बी रॉकेट के जरिए आइएसएस में भेजा गया था। किरोबो की बातचीत पहले से फीड नहीं की गई। उसे स्वाभाविक रूप से अपनी बात कहने व सवाल के जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया।

इंसानों की तरह इसमें सीखने की क्षमता भी है। गत शुक्रवार निर्माता टोमोटाका ताकाहाशी द्वारा जारी फुटेज में किरोबो को आइएसएस के अपने पहले अभियान पर दिखाया गया। वह अंतरिक्ष यात्री कोइची वकाता के साथ जापानी में बात कर रहा है। बातचीत में वकाता ने किरोबो से पूछा कि अंतरिक्ष के शून्य गुरुत्वाकर्षण वातावरण में उसे कैसा महसूस हो रहा है।

इस पर किरोबो ने कहा, 'मुझे इस माहौल की आदत हो चुकी है, किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।' वकाता नवंबर में ही आइएसएस पहुंचे हैं और मार्च, 2014 तक वहां रहेंगे। हालांकि किरोबो बातचीत में कहीं-कहीं रुक जाता था और वकाता को उससे बहुत धीरे-धीरे बात करनी पड़ती थी। इस पर ताकाहाशी ने कहा कि यह दिक्कत समय के साथ ठीक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बातचीत की लंबी प्रक्रिया के बाद ही हम रोबोट व इंसान के बीच रिश्ते के शुरुआती चरण को समझ पाएंगे।

हालांकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि मनुष्य की तरह दिखने वाला उसका रोबोनॉट-2 अंतरिक्ष में जाने वाला पहला ऐसा रोबोट है, जो उड़ सकता है। द टोर्सो नाम का बिना पैरों वाला रोबोट 2011 से ही आइएसएस में मौजूद है।

किरोबो के साथ शोध 2014 के अंत तक चलते रहेंगे। इसके बाद उसे धरती पर बुला लिया जाएगा। किरोबो के मुताबिक, इस क्रिसमस पर वह सांता क्लाज से अपने लिए खिलौना रोबोट मांगना चाहता है।

पढ़ें: अंतरिक्ष में जापान ने भेजा बोलने वाला पहला रोबोट

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी