ISIS ने वीडियो जारी कर FB और Twitter के CEO को दी धमकी

आतंकी संगठन आइसआइस ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर के सीईओ के खिलाफ धमकी भरा संदेश जारी किया है। ISIS की तरफ से एक 25 मिनट का वीडियो जारी किया गया है

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2016 11:19 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2016 01:38 PM (IST)
ISIS ने वीडियो जारी कर FB और Twitter के CEO को दी धमकी

नई दिल्ली। आतंकी संगठन आइसआइस ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर के सीईओ के खिलाफ धमकी भरा संदेश जारी किया है। ISIS की तरफ से एक 25 मिनट का वीडियो जारी किया गया है जिसमें फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक दोर्से की तस्वीरें बार-बार दिखाई गई हैं, साथ ही उन्हें चेतावनी भी जारी की गई है।

सावधान! ऐसे हो सकता है किसी का भी फेसबुक पासवर्ड हैक, बचें

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बढ़ते आतंकवाद की रोकथाम के लिए सोशल प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को आतंकवाद के लिए किए जाने पर फेसबुक और ट्विटर ने पहल की थी, जिसके बाद ये वीडियो जारी किया गया है।

फेसबुक पर जिससे कर रहे हैं बात कहीं वह प्रोफाइल नकली तो नहीं! ऐसे करें पता

वीडियो में कहा गया है, 'मार्क जुकरबर्ग और जैक दोर्से, फेसबुक और ट्विटर के संस्थापक और उनकी सरकारें, आप रोज घोषणा करते हैं कि आपने हमारे कई अकाउंट बंद कर दिए हैं। हम कहते हैं कि तुम सिर्फ यही कर सकते हो,तुम एक बंद करोगे हम 10 नए बनाएंगे और जल्द ही तुम्हारा नाम मिटा देंगे, अल्लाह जानता है हम सच कह रहे हैं।


वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि आतंकी संगठन ने करीब 10000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक ग्रुप और 5000 से ज्यादा ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं।

chat bot
आपका साथी