ड्रोन हमले में मारा गया था 'जिहादी जॉन', आईएस ने की पुष्टि

सीरिया में कई बंधकों के सिर कलम करने वाला उसके गुट का सदस्‍य 'जिहादी जॉन' ड्रोन हमले में मारा गया था। आईएस ने इसकी पुष्टि की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2016 08:51 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2016 09:02 AM (IST)
ड्रोन हमले में मारा गया था 'जिहादी जॉन', आईएस ने की पुष्टि

बेरूत। सीरिया में कई बंधकों के सिर कलम करने वाला 'जिहादी जॉन' मारा गया है। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी है। आईएस के मुताबिक, जिहादी जॉन नवंबर में सीरियाई गढ़ रक्का शहर में एक ड्रोन हमले में मारा गया था।

बीते वर्ष फरवरी में जिहादी जॉन की पहचान अरब मूल के 27 वर्षीय ब्रिटेन निवासी मोहम्मद एमवाजी के रूप में की गई थी। आईएसआईएस ने अपनी ऑनलाइन पत्रिका Dabiq में कहा कि एजवाजी पिछले साल 12 नवंबर को रक्का में एक ड्रॉन हमले में मारा गया, जब वह अपनी कार में जा रहा था। आतंकी संगठन ने अपनी इस ऑनलाइन पत्रिका में 'अबु मुहारिब अल-मुजाहिर' उपनाम से उसके बारे में जिक्र किया था।

इससे पहले बीते वर्ष नवंबर में अमेरिका सेना ने कहा था कि वह इस बात को लेकर काफी हद तक आश्वस्त है कि आईएसआईएस आतंकी जिहादी जॉन सीरिया में हुए उसके हवाई हमलों में मारा गया। उसने जिहादी जॉन की मौत को आतंकी समूह इस्लामी स्टेट के लिए एक बड़ा झटका करार दिया था।

पढ़ेंः ISIS की हालत खस्ता, लड़ाकों के वेतन में की गई कटौती

chat bot
आपका साथी