Move to Jagran APP

ISIS की हालत खस्ता, लड़ाकों के वेतन में की गई कटौती

विश्व के सबसे बड़े आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की मौजूदा स्थिति डमाडोल है। आइएस की कमर टूट चुकी है।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2016 04:59 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2016 06:08 PM (IST)

जेरूसलम। विश्व के सबसे बड़े आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की मौजूदा स्थिति डमाडोल है। आइएस की कमर टूट चुकी है।मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हालात ये तक आ गए हैं कि असाधारण परिस्थितियों के चलते आतंकी संगठन ने अपने लड़ाकों के वेतन में आधे से अधिक की कटौती करने का फैसला लिया है।

संगठन की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि यह फैसला समूह के बैत अल-मल स्थित खजाना मंत्रालय ने लिया है।

बता दें कि इराक के मोसुल शहर में समूह का नकद भंडारण था। यहां आइएस के गुर्गों को भुगतान करने व वर्तमान में चल रहे आतंकी संगठन के आपरेशंस की फंडिंग के लिए लाखों मिलियन डॉलर रखे हुए थे। जिसे अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में नष्ट कर दिया गया था। इस हवाई हमले से आइएस का सारा धन भंडारण तबाह हो गया था। रिपोर्टों के अनुसार आइएस की वित्तीय स्थिति इस हमले के बाद ही बिगड़ी है।

डमाडोल हुई वित्तीय स्थिति को ठीक करने के लिए आतंकी संगठन ने मोसुल शहर में एक गवर्नर नियुक्त किया है। गवर्नर ने फतवा जारी कर स्थानीय नागरिकों से टैक्स वसूल कर फंड एकत्र करने को कहा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.