आइएस ने पूर्वी अफगानिस्तान में फिर शुरू किए हमले

प्रांतीय गवर्नर सलीम खान कुंदेजी ने बताया कि पूर्वी नांगरहार प्रांत में रोदात जिले के कोट इलाके में शुक्रवार देर रात आइएस आतंकियों ने पुलिस चेक पोस्टों पर हमला कर दिया।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 02:56 AM (IST)
आइएस ने पूर्वी अफगानिस्तान में फिर शुरू किए हमले

जलालाबाद, (एएफपी)। अफगान बलों और इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकियों के बीच शुक्रवार से चल रही भीषण जंग में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। एक माह पूर्व काबुल ने इस इलाके से आइएस आतंकियों को खदेड़ने का दावा किया था।

प्रांतीय गवर्नर सलीम खान कुंदेजी ने बताया कि पूर्वी नांगरहार प्रांत में रोदात जिले के कोट इलाके में शुक्रवार देर रात आइएस आतंकियों ने पुलिस चेक पोस्टों पर हमला कर दिया।

आतंरिक मंत्रालय के बयान में कहा गया कि 18 जवानों सहित दर्जनों नागरिक मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए। आइएस के 36 आतंकियों को भी मार गिराया गया है।

पांच मीडिया कार्यकर्ताओं की हत्या

दमिश्क, आइएएनएस : आइएस ने सीरिया के देर अल-जौर प्रांत में पांच मीडिया कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के अनुसार, आइएस ने पांचों कार्यकर्ताओं की हत्या का वीडियो जारी किया है। उन्हें नौ महीने से बंधक बनाकर रखा गया था। मृतकों में एक की पहचान समी जाद्दात अल-रब्बा के रूप में हुई है। आतंकियों ने उसके शरीर पर लैपटॉप बांध कर विस्फोट कर दिया।

16 तालिबानी मारे गए

काबुल, आइएएनएस : अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान के 16 आतंकी मारे गए हैं। अफगान सेना के मुताबिक, चाहर दारा जिले में शनिवार रात सड़क पर दो वाहनों को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में तालिबान के मुल्ला जन्नत गुल और उसके 15 साथी मारे गए।

पूर्वी सीरिया में रूसी हवाई हमलों में 47 की मौत

chat bot
आपका साथी