इराक का यह गांव भी आइएस आतंकियों के चंगुल से हुआ आजाद

इराक से आइएस को खदेड़ने के अभियान के दूसरे चरण के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से गांव को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 01:03 PM (IST)
इराक का यह गांव भी आइएस आतंकियों के चंगुल से हुआ आजाद
इराक का यह गांव भी आइएस आतंकियों के चंगुल से हुआ आजाद

तिकरित, रायटर्स। इराक में कुख्‍यात आतंकी संगठन आइएस के खिलाफ सुरक्षा बलों की जंग जारी है। कई इलाकों से उन्‍हें खदेड़ चुके हैं। ताजा घटनाक्रम के तहत इराकी सुरक्षा बलों ने मोसुल के दक्षिणी हिस्‍से में स्थित इमाम घर्बी नामक गांव पर भी फतह हासिल कर ली है, जो आइएस के कब्‍जे में था।

इराक से आइएस को खदेड़ने के अभियान के दूसरे चरण के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस कर्नल करीम अबुद ने बताया कि सरकारी बलों ने इमाम घर्बी को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है। उन्‍हें दो इराकी पत्रकारों के शव भी मिले हैं, जो आतंकी हमलों के तुरंत बाद मारे गए थे। सुरक्षा बल अब पूरे गांव में बचे आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि नौ महीने की जंग के बाद इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्‍दी ने 10 जुलाई को मोसुल में आइएस पर जीत हासिल करने की घोषणा की थी, जो उनके मजबूत गढ़ों में से एक था। मगर आतंकियों ने मोसुल से करीब 70 किमी दूर दक्षिण में स्थित इमाम घर्बी के ज्‍यादातर हिस्‍सों पर कब्‍जा जमाया हुआ था। अब यह गांव भी उनकी चंगुल से आजाद हो गया है।

यह भी पढ़ें: वार्ता के जरिए भारत के साथ सभी मुद्दे सुलझाना चाहता है पाकिस्‍तान

chat bot
आपका साथी