सऊदी के पास नहीं हो हज प्रबंधन का अधिकार : ईरान

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामनेई ने हज यात्रा और मुसलमानों के पवित्र स्थल मक्का व मदीना के प्रबंधन में सऊदी अरब को अक्षम बताया है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Mon, 05 Sep 2016 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 05 Sep 2016 06:14 PM (IST)
सऊदी के पास नहीं हो हज प्रबंधन का अधिकार : ईरान

दुबई, रायटर : ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामनेई ने हज यात्रा और मुसलमानों के पवित्र स्थल मक्का व मदीना के प्रबंधन में सऊदी अरब को अक्षम बताया है। इनसे सऊदी अरब का नियंत्रण खत्म करने के लिए उन्होंने दुनियाभर के मुसलमानों से विचार की अपील की है।

अपनी वेबसाइट पर उन्होंने कहा है कि हाजियों को लेकर सऊदी शासकों का रवैया दमनकारी रहा है। यही कारण है कि पिछले साल भगदड़ मचने के बावजूद इस बार भी हज के लिए समुचित प्रबंध नहीं किए गए हैं।

इराक, यमन और सीरिया के हालात के लिए भी उन्होंने सऊदी अरब के राजपरिवार को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि पिछले साल भगदड़ में 2300 विदेशी हाजी मारे गए थे। इनमें 464 ईरानी थे। हालांकि सऊदी सरकार ने केवल 769 मौतों की पुष्टि की थी।

इस घटना के बाद से ही हज को लेकर सऊदी अरब और ईरान में तनातनी है। इस साल मई में ईरान ने घोषणा की थी कि 11 सितंबर से शुरू हो रहे हज में उनके नागरिक शामिल नहीं होंगे। सऊदी अरब पर अल्लाह तक जाने का मार्ग बाधित करने का आरोप लगाते हुए उसने यह घोषणा की थी।

पढ़ें- ईरान में एक दिन में 20 सुन्नी आतंकियों को फांसी पर लटकाया

पढ़ें- भारत को तेल निर्यात करने में ईरान ने सऊदी अरब को पछाड़ा

chat bot
आपका साथी