चीन की यूनिवर्सिटी में दो भारतीय गुटों के बीच हिंसक झड़प, 3 छात्र निष्कासित

चीन में मौजूद भारतीय एंबेसी को लगभग हर रोज इन विश्वविद्यालयों से रैगिंग या इसी तरह की दूसरी शिकायतें सुनने को मिल रही हैं।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 01:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 01:43 PM (IST)
चीन की यूनिवर्सिटी में दो भारतीय गुटों के बीच हिंसक झड़प, 3 छात्र निष्कासित

बीजिंग। चीन के एक विश्वविद्याल ने तीन भारतीय छात्रों कों कैंपस में हुई लड़ाई में शामिल होने के आरोंपों के बाद यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया है। भारतीय छात्रों पर आरोप है कि वो एक छात्र को चाकू लगने के बाद उसे वहीं छोड़कर चले गए।

बताया जा रहा है कि ये लड़ाई अप्रैल के दूसरे हफ्ते में यिचांग के जॉर्जस यूनिवर्सिटी में हथियारबंद भारतीय छात्रों के दो गुटों के बीच हुई।

इस घटना के बाद चीन में मौजूद भारतीय एंबेसी ने भारतीय छात्रों को एक कड़ी एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें कानून और नियम का पालन करने की हिदायत दी। एडवाइजरी में ये भी कहा गया कि इस तरह के मामलों के लिए भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।

आपको बता दें कि चीन में करीब 14000 भारतीय बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और उनमें से भी ज्यादातर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक चीन में मौजूद भारतीय एंबेसी को लगभग हर रोज इन विश्वविद्यालयों से रैगिंग या इसी तरह की दूसरी शिकायतें सुनने को मिल रही हैं।

पढ़ें- भारत और चीन में बच्चों के साथ भेदभाव के मामले में आ रही है कमी- सर्वे

chat bot
आपका साथी