ब्रिटेन में भारतवंशी फार्मासिस्ट को एक साल की जेल

फार्मासिस्ट नीरेन पटेल को स्नेयर्सब्रूक क्राउन कोर्ट में पेश किया गया। यहां उसने धोखाधड़ी के दो मामलों में अपराध स्वीकार किया।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 17 Jun 2017 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jun 2017 08:01 PM (IST)
ब्रिटेन में भारतवंशी फार्मासिस्ट को एक साल की जेल
ब्रिटेन में भारतवंशी फार्मासिस्ट को एक साल की जेल

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन में भारतीय मूल के फार्मासिस्ट पर 5,000 पौंड (करीब 4.11 लाख रुपये) की दवा चुराने और उसे अवैध तरीके से बेचने का दोषी पाया गया है। ब्रिटिश अदालत ने आरोपी को एक साल की जेल की सजा सुनाई है।

फार्मासिस्ट नीरेन पटेल को स्नेयर्सब्रूक क्राउन कोर्ट में पेश किया गया। यहां उसने धोखाधड़ी के दो मामलों में अपराध स्वीकार किया। जांच से जुड़े पुलिसकर्मी बेवरली मैकइनरनी ने कहा, 'पटेल ने फार्मासिस्ट होने का गलत लाभ लिया। उसने गलत तरीके से दवाएं लीं और उन्हें खुले में बेच दिया। ये दवाएं बेहद नशीली थीं और बिना डॉक्टर की सलाह के इन्हें लेना खतरनाक हो सकता था।'

जांच में पाया गया था कि 38 वर्षीय पटेल ने दवाओं की खरीद के लिए नकली कागज तैयार किए। बाद में इन दवाओं को अवैध तरीके से बेचकर कमाई की। इन दवाओं में क्लास बी की प्रतिबंधित दवा डेक्सामफेटामाइन, क्लास सी दवा जेनाक्स, जोलपिडेम और डियाजपेम शामिल थीं।

यह भी पढ़ें: फार्मासिस्‍ट से कराई बच्‍चे की डिलीवरी जो कर बैठी इतनी बड़ी गलती

chat bot
आपका साथी