पत्नी की हत्या करने वाला भारतीय दोषी करार

ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक भारतीय को अपनी पत्‍‌नी की निर्मम हत्या के मामले मे दोषी करार दिया है।

By Edited By: Publish:Thu, 10 May 2012 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2012 04:50 PM (IST)
पत्नी की हत्या करने वाला भारतीय दोषी करार

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक भारतीय को अपनी पत्‍‌नी की निर्मम हत्या के मामले में दोषी करार दिया है।

24 वर्षीय चमनजोत ने अपनी पत्‍‌नी का गला बॉक्स कटर [एक प्रकार का चाकू] से आठ बार रेत दिया था। खून बहने पर वह उसे छोड़कर भाग गया था। हालांकि न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने सिंह को उसके वेस्टर्न सिडनी स्थित आवास पर अपनी 28 वर्षीय पत्नी मनप्रीत कौर की हत्या के मामले में दोषी नहीं पाया था और कहा था कि उसने उकसाने पर ऐसा किया। इस जोड़े की शादी सितंबर, 2008 में हुई थी। कौर छात्र वीजा पर जनवरी, 2009 में ऑस्ट्रेलिया आई थी। मई, 2009 में सिंह भी ऑस्ट्रेलिया आ गया था। सिंह की वकील क्रीसा लुकास ने ज्यूरी को बताया कि उनका मुवक्किल पत्‍‌नी की बेवफाई, आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं को लेकर बेहद परेशान था। वहीं सरकारी वकील पॉल लीस्क ने दलील दी कि सिंह सिडनी में अपनी पत्नी के नए दोस्तों की संख्या बढ़ने से उससे ईष्र्या करने लगा था और कभी-कभी वह हिंसक होकर उसकी पिटाई करता था। उनके मुताबिक घटना की रात लोगों ने कौर की आवाज भी सुनी थी जो पंजाबी में 'बचाओ बचाओ। मुझे माफ कर दो। मैं ऐसा फिर नहीं करूंगी।' चिल्ला रही थी। सिंह ने अपने बचाव में कहा,'मैं अपनी पूरी जिंदगी मनप्रीत के साथ बिताना चाहता था, लेकिन वह किसी प्रीत को चाहती थी। यह सुनकर मैं खुद पर काबू नहीं रख पाया।' सिंह को आगामी 24 मई को सजा सुनाई जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी