आइएस समर्थित पोस्ट पर गई भारतीय की नौकरी

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक कर्मचारी की नौकरी इसलिए चली गई कि वह फेसबुक पर अाइएस समर्थित एक पोस्ट कर दिया था।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Wed, 25 May 2016 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 05:45 PM (IST)
आइएस समर्थित पोस्ट पर गई भारतीय की नौकरी

मेलबर्न, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक कर्मचारी को फेसबुक पर इस्लामिक स्टेट (आइएस) समर्थित पोस्ट करना भारी पड़ गया। इसके चलते उसकी नौकरी चली गई। जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो उसने कहा कि उसकी यह टिप्पणी व्यंग्यात्मक थी।

निर्मल सिंह 'फेयर वर्क कमीशन' का सामना कर रहा है। उसने दलील दी है कि उसे अनुचित तरीके से एयरोकेयर से निकाला गया। इससे उसे 7 हजार डॉलर (करीब 4.71 लाख रुपये) के मेहनताने का नुकसान हुआ है। उसने इसकी भरपाई करने की गुहार लगाई है।

पढ़ेंः जानिए, कैसे आर्मी का एक कुत्ता पड़ा आईएस के 50 आतंकियों पर भारी

जिरह के दौरान सिंह ने बताया कि उसने फेसबुक पर अलग नाम से पोस्ट किए थे। सिंह के फेसबुक दोस्त और एयरोकेयर के दो कर्मचारियों ने पोस्ट को लेकर मैनेजर से चिंता जताई थी। पिछले साल अक्टूबर में एयरलाइन एयरोकेयर ने अपनी सोशल मीडिया नीति का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए सिंह की नौकरी समाप्त कर दी थी। फेयर वर्क कमीशन में सुनवाई के दौरान सिंह ने दलील दी कि पोस्ट व्यंग्यात्मक थी और वह आइएस का समर्थन नहीं करता है।

पढ़ेंः आईएस की तरफ से जारी वीडियो में पुरानी फूटेज का हुआ है इस्तेमाल

chat bot
आपका साथी