कुवैत में भारतीय दूतावास ने वीजा प्रक्रिया को आसान बनाया

कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने कुवैती नागरिकों और प्रवासियों के लिए भारतीय वीजा प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसका लक्ष्य है व्यापार, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा और अध्ययन के लिए भारत यात्रा को बढ़वा देना।

By Anjani ChoudharyEdited By: Publish:Mon, 13 Oct 2014 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Oct 2014 04:51 PM (IST)
कुवैत में भारतीय दूतावास ने वीजा प्रक्रिया को आसान बनाया

दुबई। कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने कुवैती नागरिकों और प्रवासियों के लिए भारतीय वीजा प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसका लक्ष्य है व्यापार, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा और अध्ययन के लिए भारत यात्रा को बढ़वा देना।

दूतावास ने कहा कि उसने इस साल पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक 10 हजार वीजा जारी किए हैं। पिछले साल 7,600 वीजा जारी किए गए थे। भारतीय दूतावास के अनुसार वे पांच साल और एक साल का कारोबारी वीजा जारी करता है। इसके अलावा कुवैती नागरिकों और प्रवासियों के लिए एक साल का स्वास्थ्य वीजा और छह महीने का पर्यटक वीजा जारी करता है, ताकि वे अपनी सुविधा से वे कारोबार, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा के लिए भारत जा सकें। इन सभी वीजा में एक से अधिक बार प्रवेश यानी मल्टीपल एंट्री की अनुमति है। दूतावास ने कहा है कि वे इमरजेंसी और राजदूतों आदि शीर्ष अधिकारियों के लिए वीजा आवेदन तुरंत स्वीकार कर लेगा।

पढ़ें:गजल गायक मेहदी हसन को जल्द वीजा देगा भारत

पढ़ें:कानपुर में फर्जी पासपोर्ट व वीजा के साथ तीन गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी