भारतीयों को ब्रिटिश महारानी ने सम्मानित किया

लंदन। ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भारतीय मूल के 83 वर्षीय व्यवसायी को सम्मानित किया है। उन्होंने भारतीय समुदाय की सहायता करने के लिए समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली थी।

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jun 2014 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jun 2014 04:31 PM (IST)
भारतीयों को ब्रिटिश महारानी ने सम्मानित किया

लंदन। ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भारतीय मूल के 83 वर्षीय व्यवसायी को सम्मानित किया है। उन्होंने भारतीय समुदाय की सहायता करने के लिए समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली थी।

महारानी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को इस साल की 'क्वीन्स बर्थडे ऑनर्स लिस्ट' जारी की गई। इसमें मैनचेस्टर के हरि दत्त सेठ को ब्रिटिश एम्पायर मेडल (बीईएम) प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान बुजुर्गो की देखभाल के लिए भारतीय वरिष्ठ नागरिक केंद्र (आइएससीसी) की स्थापना करने के लिए दिया गया है। वह मैनचेस्टर में हिंदू मंदिर के संस्थापक भी हैं।

करीब 40 साल पहले एक सफल खुदरा व्यापार से सेवानिवृत्त हुए सेठ ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं। वह दो बच्चों के पिता हैं और 1957 में ब्रिटेन आकर बसे। उन्होंने बताया कि उनके देखभाल केंद्र का उद्देश्य अपने समुदाय के उन बुजुर्गो की सेवा करना है जो खुद को अलग महसूस करते हैं। इसके अलावा एक ब्रिटिश सिख गुरुचरण सिंह चटवाल को भी बीईएम से सम्मानित किया गया।

उन्हें यह सम्मान लंदन के हाउंस्लो में समुदाय की सेवा के लिए दिया गया। इनके अलावा सम्मानित लोगों की सूची में भारतीय मूल के धरमबीर लाल, व्यवसायी यशवेंद्र सिंह राहिल, डॉ. जयश्री बगरिया, अंजन कुमार बनर्जी, अमरीक सिंह भाबरा, डॉ. कुमारेंद्र दास, डॉ. निर्मला चंद्र धर, जया चक्रवर्ती, अमृत पॉल कौशल, डॉ. जितेंद्र छोटाभाई पटेल, मिलन शाह भी शामिल हैं।

पढ़ें: लार्ड स्वराज पाल को लंदन में मिला लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड

लार्ड स्वराज पॉल को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

chat bot
आपका साथी