पाक ने UN में की भारत की शिकायत, सीमा पर तनाव बढ़ाने का आरोप

मलीहा ने कहा कि बीते हफ्ते भारतीय जवानों ने एलओसी बड़े हमले किए। इन हमलों में भारत बड़े हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 18 Nov 2016 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Nov 2016 04:18 PM (IST)
पाक ने UN में की भारत की शिकायत, सीमा पर तनाव बढ़ाने का आरोप

न्यूयॉर्क, (पीटीआई)। पाकिस्तान ने भारत पर एलओसी पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने इसकी शिकायत संयुक्त राष्ट्र से की है। यूएन में पाकिस्तानी राजदूत मलीहा लोधी ने यूएनएससी अध्यक्ष और महासचिव बान की मून को चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत की है।

जियो न्यूज के मुताबिक, इस चिट्ठी में मलीहा ने कहा कि बीते हफ्ते भारतीय जवानों ने एलओसी बड़े हमले किए। इन हमलों में भारत बड़े हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। जिससे क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के खत्म होने का खतरा पैदा हो गया है। पिछले 13 सालों में इस तरह के हथियारों का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

लोधी ने आगे लिखा, भारत कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी कोशिश कर रहा है।

उन्होंने यूएन एजेंसियों को बताया कि पिछले दो महीने में इस तरह के हमलों में लगातार इजाफा हुआ है।

आतंकी गुटों के खिलाफ सख्त कदम उठाए यूएन

chat bot
आपका साथी