भारत-अमेरिका डील से झल्लाया चीन-पाक, रूस भी हो सकता है नाराज

चीन की सरकार मीडिया का कहना है कि अमेरिका के साथ भारत का रक्षा समझौता करना एशिया में उसे चीन-पाकिस्तान का दुश्मन बना सकता है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 07:16 PM (IST)
भारत-अमेरिका डील से झल्लाया चीन-पाक, रूस भी हो सकता है नाराज

बीजिंग। अमेरिका के साथ भारत के ‘लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट’ को लेकर पड़ोसी देशों के चेहरे पर साफ तौर से शिकन देखी जा सकती है। चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत का अमेरिका के साथ रक्षा सहयोग समझौता करना चीन और पाकिस्तान को गुस्सा दिला सकता है उसका दोस्त रूस भी नाराज हो सकता है। इतना ही नहीं, भारत का यह कदम एशिया में नई दिल्ली के लिए 'रणनीतिक तौर' पर समस्या खड़ी कर सकता है।

भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर और अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर के बीच रक्षा समझौते से पहले चीन की सरकारी मीडिया 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपने संपादकीय में कहा कि अगर ये रक्षा समझौता अमेरिका के साथ होता है तो इससे भारत अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता खो देगा।

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच जो मंगलवार को लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (LEMOA) हुआ है उसके तहत भारत और अमेरिका एक दूसरे की मिलिट्री सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पढ़ें- भारत-अमेरिका के बीच 'LEMOA' से उड़ी चीन-पाक की नींद, जानें 10 खास बातें

संपादकीय में आगे कहा गया है, अमेरिका के साथ अगर भारत रक्षा समझौता करता है तो ये डील चीन- पाकिस्तान यहां तक की रूस को भी नाराज कर सकता है। भारत के इस कदम से वह सुरक्षित नहीं होगा बल्कि उसे रणनीतिक तौर पर मुश्किलों में डाल देगा और एशिया में 'भू-राजनातिक' लिहाज से उसे दुश्मन बना देगा।

chat bot
आपका साथी