फजलुल्ला ने ली जनरल की हत्या की जिम्मेदारी

तालिबान कमांडर मुल्ला फजलुल्ला ने पिछले महीने सड़क किनारे बम विस्फोट में पाकिस्तानी मेजर जनरल सनाउल्ला खान नियाजी की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

By Edited By: Publish:Wed, 02 Oct 2013 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2013 06:13 PM (IST)
फजलुल्ला ने ली जनरल की हत्या की जिम्मेदारी

इस्लामाबाद। तालिबान कमांडर मुल्ला फजलुल्ला ने पाकिस्तानी मेजर जनरल सनाउल्ला खान नियाजी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों द्वारा जारी वीडियो में यह जानकारी दी गई है। नियाजी की मौत पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सड़क किनारे हुए एक विस्फोट में हुई थी।

पढ़ें: लश्कर आतंकी नजीर समेत 13 दोषी करार

2009 में आतंकियों को खदेड़ने के लिए सेना द्वारा अभियान प्रारंभ करने से पहले फजलुल्ला ने स्वात घाटी में तालिबान का नेतृत्व किया था। वीडियो में नियाजी पर गत 15 सितंबर को हुए हमले का फुटेज है। इसमें फजलुल्ला को भी दिखाया गया है। हमले में एक अन्य अधिकारी और सैनिक की मृत्यु हो गई थी। नियाजी ने स्वात घाटी में तालिबान के खिलाफ अभियान में सेना का नेतृत्व किया था। अवैध एफएम रेडियो पर आग उगलने वाले प्रसारण के लिए फजलुल्ला को मुल्ला रेडियो के नाम से भी जाना जाता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी