आस्ट्रेलिया में लापता भारतीय के परिवार ने लगाई मदद की गुहार

इस साल मई में लापता हुए 27 वर्षीय भारतीय के परिवार ने उसका पता लगाने के लिए गुहार लगाई है। शिवा चौहान मेलबर्न में एक डिलिवरी मैन के रूप में काम करता था। वह 1 मई की रात से लापता है। डिलिवरी समय पर न पहुंचने और उसी दिन बैठक में न आने के बाद उसके गायब होने की आशंका जताई गई थी। बाद में पुलिस ने उसक

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 05:12 PM (IST)
आस्ट्रेलिया में लापता भारतीय के परिवार ने लगाई मदद की गुहार

मेलबर्न। इस साल मई में लापता हुए 27 वर्षीय भारतीय के परिवार ने उसका पता लगाने के लिए गुहार लगाई है। शिवा चौहान मेलबर्न में एक डिलिवरी मैन के रूप में काम करता था। वह 1 मई की रात से लापता है।

डिलिवरी समय पर न पहुंचने और उसी दिन बैठक में न आने के बाद उसके गायब होने की आशंका जताई गई थी। बाद में पुलिस ने उसकी गाड़ी को कीजबोरो के नजदीक एक खाली मैदान से बरामद किया। उसके अन्य सामान गाड़ी में ही थे। होमीसाइड जांच दल फिलहाल इस मामले की जांच कर रहा है। शिवा के लापता होने के मामले में जानकारी जुटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया आए उसके भाई दिनेश ने कहा कि अभी तक मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। उसने कहा, 'कोई भी सुबूत नहीं मिला है। मैं जिस तरह खाली हाथ आया था, उसी तरह मेलबर्न से खाली हाथ जा रहा हूं। पुलिस मुझे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा सकी है।'

पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में भारतीय परिवार पर नस्ली हमला

पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया की आबादी में एक फीसद से ज्यादा हुई भारतीयों की संख्या

chat bot
आपका साथी