सैन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान

नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान दो दिसंबर से शुरू हो रही है। ये उड़ान हफ्ते में तीन बार रविवार, बुधवार और शुक्रवार को होगी। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। इस सीधी उड़ान से समय की भी काफी बचत होगी।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 10:36 PM (IST)
सैन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान

वाशिंगटन। नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान दो दिसंबर से शुरू हो रही है। ये उड़ान हफ्ते में तीन बार रविवार, बुधवार और शुक्रवार को होगी। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। इस सीधी उड़ान से समय की भी काफी बचत होगी।

गौरतलब है कि सितंबर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलिकॉन वैली की यात्रा के दौरान सैन फांसिस्को से नई दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का एलान किया था। सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस मौके पर इस उड़ान के संबंध में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन कर रहा है। इसके विजेताओं को आने-जाने का इकोनॉमी क्लास का टिकट दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी