दिलीप कुमार का पुश्तैनी मकान ढहने की कगार पर

बॉलीवुड के महान कलाकार दिलीप कुमार का पेशावर स्थित पुश्तैनी घर ढहने की कगार पर है। घर की दो मंजिलें पहले ही ढह चुकी हैं और शेष इमारत भी खतरे में है। इस घर को पाकिस्तान सरकार ने इस साल जुलाई में राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था।

By Sachin kEdited By: Publish:Fri, 12 Dec 2014 03:36 PM (IST) Updated:Fri, 12 Dec 2014 03:49 PM (IST)
दिलीप कुमार का पुश्तैनी मकान ढहने की कगार पर

पेशावर। बॉलीवुड के महान कलाकार दिलीप कुमार का पेशावर स्थित पुश्तैनी घर ढहने की कगार पर है। घर की दो मंजिलें पहले ही ढह चुकी हैं और शेष इमारत भी खतरे में है। इस घर को पाकिस्तान सरकार ने इस साल जुलाई में राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था।

किस्सी ख्वानी बाजार के खुदादाद मोहल्ले के निवासियों ने सरकार से इस राष्ट्रीय धरोहर को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने की गुहार लगाई है। यह पुश्तैनी घर 130 वर्ग मीटर में फैला है। संरक्षित स्मारक घोषित करने के साथ-साथ सरकार की मंशा इसे एक संग्रहालय के रूप में बदलने की है, लेकिन इस दिशा में अभी तक कुछ नहीं किया गया।

घर के पड़ोसी शाह हुसैन के मुताबिक, यह बहुत बुरी स्थिति में है और कभी भी गिर सकता है। पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है। उन्होंने इस मकान में अपने शुरुआती सात साल बिताए थे। 1930 के दशक के आखिर में उनका परिवार मुंबई चला गया था।

खैबर पख्तूनख्वा सरकार के संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मकान को राष्ट्रीय संग्रहालय में बदलने के काम में इसलिए विलंब हो रहा है कि संपत्ति को लेकर अदालत में मामला विचाराधीन है। सरकार इस मकान में रखा सामान पहले ही अपने संरक्षण में ले चुकी है।

जानिए, कैसे फलों का व्यापारी बना सुपरस्टार

पढ़ेंः मौत की अफवाहों के बाद ट्विटर पर लौटे दिलीप कुमार

chat bot
आपका साथी