दिलीप कुमार ने दो बार की थी पाकिस्तान की गुप्त यात्रा

पकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी का दावा है कि गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने भारत सरकार के लिए दो बार पाकिस्तान की गोपनीय यात्रा की थी।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2015 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2015 09:06 PM (IST)
दिलीप कुमार ने दो बार की थी पाकिस्तान की गुप्त यात्रा

इस्लामाबाद। पकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी का दावा है कि गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने भारत सरकार के लिए दो बार पाकिस्तान की गोपनीय यात्रा की थी।

अपनी किताब के विमोचन के सिलसिले में मुंबई आए कसूरी ने मंगलवार को अखबार डॉनको फोन पर बताया, 'मेरे दौरे के खिलाफ सोमवार को हुए ¨हसक प्रदर्शन के बाद ख्याल आया कि मुझे अपने महान शांति दूतों के साथ कुछ वक्त गुजारना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मैंने महात्मा गांधी के कुछ अनुयायियों से उनके पूर्व आवास मणि भवन में मुलाकात की।

इसके बाद मैं जिन्ना हाउस गया जहां की बदहाल स्थिति देखकर मुझे दुख हुआ, क्योंकि मुंबई में इसे आसानी से पाकिस्तान का वाणिज्य दूतावास बनाया जा सकता है।' पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने बताया कि मुंबई में मंगलवार को उनके दौरे के अंतिम दिन दिलीप कुमार के साथ मुलाकात खास रही।

उन्होंने बताया, 'उनकी पत्नी सायरा बानो ने मुझे बताया कि दिलीप साहब दो बार पाकिस्तान के गोपनीय दौरे पर गए थे। उन्हें विशेष विमान से भारत सरकार ने इस्लामाबाद भेजा था। मेरा यकीन है कि पहली यात्रा जिया उल हक के दौर में हुई थी। जबकि दूसरी हाल ही में हुई थी।'

chat bot
आपका साथी