ताइवान में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 109 हुई

दक्षिणी ताइवान में आए शक्तिशाली भूकंप में मृतकों की संख्या बढकर 109 हो गई है जबकि नौ लोग अभी भी लापता हैं। ताइवान में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। ताइवान के ताईनान शहर की 16 मंजिली इमारत-वे गुआन को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 11:19 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 11:37 AM (IST)
ताइवान में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 109 हुई

ताइपे । दक्षिणी ताइवान में आए शक्तिशाली भूकंप में मृतकों की संख्या बढकर 109 हो गई है जबकि नौ लोग अभी भी लापता हैं। ताइवान में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। ताइवान के ताईनान शहर की 16 मंजिली इमारत-वे गुआन को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है।

यह इमारत भूकंप के कुछ ही देर बाद ढह गई, जिसमें 106 लोगों की मौत हो गई थी।

इमारत से हालांकि 281 लोगों को बाहर निकाला गया। भूकंप के समय इमारत में लगभग 380 लोग थे। भूकंप के तुरंत बाद बचावकर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिए थे। लापता लोगों की तलाश जारी है लेकिन सोमवार से किसी को खोजा नहीं जा सका है। मौजूदा समय में इकाई-ए और इकाई-जी के सभी नौ लोग लापता हैं। लापता लोगों के बारे में कहा जा रहा है कि ये अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।

ताइवान में सोमवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- जानिए ताइवान में कब-कब आया भूकंप

यह भी पढ़ें- ताइवान भूकंपः मलबे के बीच दबा था बच्चा, बिल्ली ने बचाई जान

chat bot
आपका साथी