एक इंच से कम दूरी पर सोने वाले दंपति रहते हैं अधिक खुश

एक इंच से कम दूरी पर सोने वाले दंपति अधिक खुश रहते हैं। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 04:59 PM (IST)
एक इंच से कम दूरी पर सोने वाले दंपति रहते हैं अधिक खुश

लंदन। एक इंच से कम दूरी पर सोने वाले दंपति अधिक खुश रहते हैं। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। सबसे सुखी दंपति वे होते हैं जो छूने के दौरान आमने-सामने सोते हैं। ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर में मनोविज्ञान के प्रोफेसर रिचर्ड वाइजमैन ने बताया, 'संपर्क में रात बिताने वाले दंपतियों में 90 प्रतिशत से अधिक रिश्तों से खुश पाए गए। जबकि संपर्क में रात नहीं बिताने वाले केवल 68 प्रतिशत दंपति ही खुश पाए गए।'

इस अध्ययन में 1100 लोगों को शामिल किया गया। इसमें कहा गया है कि करीब 42 प्रतिशत दंपति पीठ से पीठ लगाकर सोते हैं। अध्ययन में यह भी पता चला कि 12 प्रतिशत दंपति एक इंच से कम दूरी पर सोते हैं। जो लोग अपने पार्टनर के बहुत नजदीक सोते हैं वे अधिक बहिर्मुखी होते हैं। अध्ययन के मुताबिक जो लोग बहुत ही शर्मिदा होकर सोते हैं वे ढुलमुल, चिंतित और आलोचना को लेकर संवेदनशील होते हैं।

ब्रिटेन और वेल्स में समलैंगिक विवाह कानून प्रभावी

chat bot
आपका साथी