चीन में सौ से ज्यादा गोल्फ कोर्स बंद करने का फरमान

आर्थिक विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि विवादस्पद गोल्फ कोर्स के खिलाफ अभियान के तहत ये निर्देश दिए गए हैं।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 05:30 PM (IST)
चीन में सौ से ज्यादा गोल्फ  कोर्स बंद करने का फरमान
चीन में सौ से ज्यादा गोल्फ कोर्स बंद करने का फरमान

बीजिंग, एएफपी। भ्रष्टाचार के संदेह में चीन सरकार पिछले छह वर्षो में अब तक सौ से अधिक गोल्फ कोर्स को बंद करने का फरमान जारी कर चुकी है। आर्थिक विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि विवादस्पद गोल्फ कोर्स के खिलाफ अभियान के तहत ये निर्देश दिए गए हैं। इनमें से कई गोल्फ कोर्स देश के धनी लोगों और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों के हैं। सत्ता संभालने के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया हुआ है।

चीन में कुल 683 गोल्फ कोर्स हैं। राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरसी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक वर्ष 2011 से लेकर अब तक इनमें से 111 को बंद करने का आदेश दिया जा चुका है। गोल्फ कोर्स के लिए जमीन मुहैया कराने से स्थानीय निकाय को वित्तीय फायदा तो होता है, लेकिन इसमें प्रभावशाली वर्ग और राजनीतिज्ञों के बीच साठगांठ की खबरें भी आती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: सीरिया में तुर्की सेना के हमले में 65 आईएस आतंकी ढेर

इसे देखते हुए केंद्र ने 2004 में भी चिह्नित गोल्फ कोर्स को बंद करने का निर्देश जारी किया था। हालांकि, इसे नजरअंदाज कर दिया गया था। सात साल बाद दोबारा नए सिरे से विवादास्पद गोल्फ कोर्स को बंद करने का अभियान छेड़ा गया। एनडीआरसी के मुताबिक गोल्फ कोर्स के 18 संचालकों को अवैध तरीके से हासिल की गई जमीन वापस करने को कहा गया है। इसके अलावा 47 निर्माणाधीन कोर्स को निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका: जलीकट्टू के समर्थन में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन

गंभीर आरोप

गोल्फ कोर्स पर कई तरह के गंभीर आरोप हैं। इनमें अवैध तरीके से कृषि भूमि का अधिग्रहण और प्रतिबंधित इलाकों में भूजल का दोहन प्रमुख है। तिब्बत को छोड़कर देश के हर प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में गोल्फ कोर्स हैं। अत्यधिक खर्चीला होने के कारण इसका नियंत्रण मुट्ठी भर लोगों के हाथों में होता है। कम्युनिस्ट पार्टी 2015 में अपने 8.8 करोड़ सदस्यों के गोल्फ क्लब की सदस्यता हासिल करने पर प्रतिबंध लगा चुकी है।

chat bot
आपका साथी