जकार्ता के बाद तुर्की में भी कार बम से हमला, 5 की मौत 39 घायल

दक्षिण पूर्व तुर्की के दियारबाकिर प्रांत में कुर्द आंतकवादियों द्वारा एक पुलिस परिसर में एक कार बम से हमला किया गया है जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 39 लोग घायल हो गए हैं।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Thu, 14 Jan 2016 11:07 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2016 11:31 AM (IST)
जकार्ता के बाद तुर्की में भी कार बम से हमला, 5 की मौत 39 घायल

तुर्की। देर रात दक्षिण पूर्व तुर्की के दियारबाकिर प्रांत में कुर्द आंतकवादियों द्वारा एक पुलिस परिसर में एक कार बम से हमला किया गया है। प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय के अनुसार इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 39 लोग घायल हुए हैं।

पढ़ें: इंडोनेशिया के जकार्ता में UN दफ्तर के पास सीरियल धमाके, 6 लोगों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 11.30 बजे सिनार जिले के दियारबाकिर के पुलिस थाने और पुलिस पुलिस आवास पर कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों द्वारा यह हमला किया गया।

chat bot
आपका साथी