खालिदा जिया के दफ्तर के बाहर धमाके

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख खालिदा जिया के दफ्तर के बाहर तीन बम धमाके हुए। विपक्षी नेता के दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद शनिवार रात ये धमाके हुए। खालिदा 3 जनवरी के बाद से यहीं रह रही हैं।

By manoj yadavEdited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 09:45 PM (IST)
खालिदा जिया के दफ्तर के बाहर धमाके

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख खालिदा जिया के दफ्तर के बाहर तीन बम धमाके हुए। विपक्षी नेता के दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद शनिवार रात ये धमाके हुए। खालिदा 3 जनवरी के बाद से यहीं रह रही हैं।

बांग्लादेश सरकार ने रविवार को जिया के घर की बिजली सप्लाई चालू कर दी। पूर्व प्रधानमंत्री पर 72 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए एक दिन पहले उनके घर की बिजली काट दी गई थी। देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए सोमवार से होने वाली हाईस्कूल की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। हड़ताल के दौरान हुई हिंसा में रविवार को दो लोगों की मौत हो गई।

पढ़ेंः बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के घर का बिजली पानी कटा

पढ़ेंः खलिदा जिया पर चलाया जा सकता है एक और मुकदमा

chat bot
आपका साथी